Sunday, December 23, 2018

National Farmers’ Day 2018....


National Farmers’ Day is celebrated across the nation every year with the focus on the upliftment of the status of farmers. National Farmers Day or Kisan Diwas is celebrated in the honor of Chaudhary Charan Singh who was the fifth Prime Minister of India. He served the country as Prime Minister for a very short tenure starting from 28th of July 1979 till 14th January 1980. He was a very simple-minded man and led an extremely simple life. During his tenure as the Prime Minister, he introduced many policies to improve the life of Indian farmers.

Thursday, December 20, 2018

क्या अपने राज्य की फैक्ट्रियों या कंपनियों में 70 फीसदी नौकरियां स्थानीय लोगों के लिए रिजर्व करना नई बात है ?

मध्य प्रदेश के नए सीएम कमलनाथ अपने राज्य की फैक्ट्रियों या कंपनियों में 70 फीसदी नौकरियां स्थानीय लोगों के लिए रिजर्व करना चाहते हैं। यह स्कीम उन कंपनियों पर लागू होगी जो टैक्स में छूट चाहती हैं या राज्य से सस्ती दर पर जमीन और बिजली लेती हैं। स्थानीय लोगों को नौकरियों में भारी कोटा देने का यह फैसला नया नहीं है। पिछले कुछ वर्षों की इंडिया लेबर ऐंड इंप्लॉयमेंट रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में पहले से ही कई राज्य हैं, जिन्होंने लोकल लोगों के लिए 70 फीसदी से ज्यादा नौकरियां रिजर्व कर रखी हैं। महाराष्ट्र ने साल 1968 में ही बड़ी इंडस्ट्रीज में 80% नौकरियां स्थानीय लोगों के लिए रिजर्व कर दी थीं। इसके बाद हिमाचल, ओडिशा, कर्नाटक और तेलंगाना ने भी ऐसा नियम लागू कर दिया। साथ ही कई राज्य ऐसा ही योजना लागू करने की कतार में हैं। इन राज्यों में पार्टियां बाहरी लोगों से नौकरी छीनने का वादा करके स्थानीय लोगों का समर्थन पाने में जुटी हुई हैं।
1968 में महाराष्ट्र ने अपने लोगों को 80% नौकरी दीं, बाकी राज्य भी ऐसा करने लगे
(कुछ वर्षों की इंडिया लेबर ऐंड इंप्लॉयमेंट रिपोर्ट्स के मुताबिक

एक सिक्के की कीमत


गांधीजी चरखा संघ के लिए धन इकट्ठा करने के उद्देश्य से देश भर में भ्रमण कर रहे थे। एक दिन उड़ीसा के एक आदिवासी क्षेत्र में उनकी सभा चल रही थी। श्रोताओं के बीच एक वृद्ध महिला भी थी जिसके बाल सफेद हो चुके थे, कपड़े फटे हुए थे और कमर झुकी थी। गांधी जी के भाषण से वह बहुत प्रभावित हुई। भाषण समाप्त होने के बाद वह महिला किसी तरह भीड़ में रास्ता बनाती हुई गांधीजी के पास तक पहुंची। उसने सबसे पहले अपनी साड़ी के पल्लू में बंधा तांबे का एक सिक्का निकाला और गांधीजी के चरणों में रख दिया। गांधीजी ने सावधानी से सिक्का उठाया और उसे अपने पास रख लिया। उस समय चरखा संघ का कोश जमनालाल बजाज संभाल रहे थे।

बजाज ने हंसते हुए वह सिक्का मांगा, पर गांधी जी ने उस वृद्ध महिला का दिया सिक्का उन्हें देने से इनकार कर दिया। जमनालाल जी ने कहा, ‘मैं चरखा संघ के लिए हजारों रुपये के चेक संभालता हूं। अभी आप मुझ पर एक तांबे के सिक्के के लिए भी भरोसा नहीं कर रहे हैं। एक तांबे के सिक्के के लिए आपकी चिंता मुझे परेशान कर रही है।’ इस पर गांधी जी ने अपने मन के उद्गार को व्यक्त करते हुए कहा, ‘यह सिक्का हजारों से कहीं अधिक कीमती है। यदि किसी के पास लाखो हैं तो वह दो हजार देता है और उसे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन यह सिक्का शायद उस औरत की कुल जमा पूंजी थी।

गांधीजी ने जमलालाल बजाज को समझाते हुए कहा कि उस वृद्ध महिला ने अपना सारा धन दान दे दिया। कितनी उदारता दिखाई, उसने कितना बड़ा बलिदान किया। इसलिए इस तांबे के सिक्के का मूल्य मेरे लिए एक करोड़ रुपये से भी अधिक है, यह अमूल्य है। इसकी कोई कीमत नहीं है। मैं इसे अपने पास रखना चाहता हूं ताकि मुझे हमेशा उस महान दान की याद बनी रहे।’

संकलन : सुरेंद्र अग्निहोत्री

Thursday, December 13, 2018

भारतीय मतदाता किसी की जागीर नहीं .....


#rajnagar46s, #Preeti Sharna 46s congress
पांच राज्यों के चुनाव परिणामों ने ये स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय मतदाता किसी की जागीर नहीं है वे किसी एक दल या नेता के पीछे आँख बंदकर चलने वाले ढोर नहीं है| राहुल जी को कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में पूरा एक साल कल ही हुआ और कल ही कांग्रेस परिवार ने 2018 की सबसे बड़ी जीत का जश्न भी मनाया| ये जीत पुरे भारत के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा और नई शक्ति प्रदान करेगी और विशेषकर दिल्ली के कोंग्रेसियों को भी आइना दिखा रही है|  जिस प्रकार हमारे पडोसी राज्यों में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने एक साथ मिलकर चुनाव में लड़ाई लड़ी और जीत का तोहफा कांग्रेस पार्टी को दिया उससे दिल्ली के शीर्ष नेतृत्व को भी सीखना होगा |
पूरा देश आम चुनाव के लिए कमर कस रहा है और दिल्ली की सातों सीटों के लिए कांग्रेस को भी आज से ही काम पर लग जाना होगा तभी दिल्ली भी जीत का तोहफा दे सकती है | 

Thursday, December 6, 2018

एक जरूरी सुचना ...

साथियों एक साथी ने मैसेज किया है कि  पालम से द्धारका अंडरपास की लगभग ज्यादातर स्ट्रीट लाइट खराब हो गयी है ( रात के समय ज्यादातर जलती नहीं है ) अगर किसी साथी को पता है की इसकी शिकायत कहाँ की जाती है तो कृपया इसकी सुचना संबंधित विभाग को करे और ये समस्या जल्द निराकरण हो क्योकि वहां दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है ||


द्धारका हिट एंड रन केस में राज नगर के नकुल को ग्रिफ्तार किया गया ||

राज नगर वार्ड 46S RAJ NAGAR 
एक बार फिर से राज नगर अख़बारों और चैनलों की सुर्ख़ियों में है लेकिन वजह अच्छी नहीं है जानकारी मिली है कि हमारे यहाँ रहने वाले नकुल ने अपनी तेज रफ़्तार कार से दो फल बेचने वालों वो गणपति चौक (dwarka ) में जोरदार टक्कर मार दी जिसमे दोनो ही लोगो की मौत हो गई है |
लेकिन इस घटनाक्रम को जानकर एक अफशोस भी है कि  गाड़ी चला रहे शख्स को दुर्घटना के बाद खुद ही पुलिस को सुचना दे देनी चाहिए थी और एम्बुलेंस को भी काल करना चाहिए था शायद इससे किसी की जान बच जाती और केस में भी सहानुभति नकुल को मिलती लेकिन ऐसा हुआ नहीं || 

Tuesday, December 4, 2018